Free LPG Cylinder: सरकार का बड़ा फैसला, होली पर इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त में गैस सिलेंडर, जानिए कैसे मिलेगा लाभ, कैबिनेट से मंजूर हुआ प्रस्ताव

Free LPG Cylinder: सरकार होली पर महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर देगी। कैबिनेट से इसकी मंजूरी भी मिल गई है। आइए जानते हैं कि इसका लाभ किनको और कैसे मिलेगा। पढ़िए आगे...

LPG
महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर - फोटो : social media

Free LPG Cylinder: सरकार ने महिलाओं को लेकर अहम फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से महिलाओं में खुशी की लहर है। सरकार ने फैसला लिया है कि होली पर महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। हालांकि इसका लाभ केवल EWS महिलाओं को ही मिलेगी। बता दें कि इस फैसले को कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है। दरअसल यह फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है।

इनको मिलेगा लाभ 

सूत्रों ने बताया कि जिन EWS परिवारों की महिलाओं के पास राशन कार्ड होगा, उन्हें होली और दीवाली के अवसर पर एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों को सालभर 500 रुपये में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर देने की योजना भी लागू की जाएगी।

300 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त खर्च संभव

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस योजना पर दिल्ली सरकार को करीब 300 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त वित्तीय भार उठाना पड़ सकता है। योजना का मकसद महंगाई से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद परिवारों, खासकर महिलाओं को राहत पहुंचाना है। EWS महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र का अहम हिस्सा रही है। पार्टी ने वादा किया था कि होली और दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा, जबकि सालभर जरूरतमंद परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

सभी वादे होंगे पूरे

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले साल नवंबर में नगर निगम दिल्ली (MCD) उपचुनाव के दौरान प्रचार करते हुए कहा था कि उनकी सरकार गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता, सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर समेत सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी सरकार ने अपने कुछ प्रमुख वादों को पहले ही लागू कर दिया है। इनमें दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करना और जरूरतमंदों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीनों की शुरुआत शामिल है।