Bihar Old Age Pension: अब लाइफ सर्टिफिकेट नहीं होने पर भी मिलेगी पेंशन, CM नीतीश ने बुजुर्गों को दी अब तक की सबसे बड़ी राहत
Bihar Old Age Pension: बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे बुजुर्गों को सीएम नीतीश ने बड़ी राहत दी है। सीएम नीतीश ने साफ कर दिया है कि यदि किसी कारणवश किसी बुजुर्ग का लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं हो सका है तो भी उन्हें पेंशन मिलेगी।
Bihar Old Age Pension: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने बुजुर्गों की सबसे बड़ी परेशानी को दूर कर दिया है। दरअसल, हर साल बुजुर्गों को अपना जीवन प्रमाणीकरण जमा करना होता था अगर वो जमा नहीं कर पाते थे तो उनका पेंशन रोक जाता था। लेकिन अब नीतीश सरकार ने साफ कर दिया है कि उनका पेंशन नहीं रोका जाएगा।
सीएम नीतीश ने दी बड़ी राहत
दरअसल, बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा समेत जिन लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण किसी कारणवश नहीं हो पाया है, उनकी पेंशन बंद नहीं की जाएगी। यह जानकारी बुधवार को बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि तकनीकी या अन्य किसी भी त्रुटि के कारण किसी भी पात्र लाभार्थी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं रोकी जाएगी। जो लाभुक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर जीवन प्रमाणीकरण नहीं करा पाएंगे, उनके घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे।
6 लाख नए पेंशनधारक जुडे़
पटना स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने बताया कि पिछले साल जून में पेंशन राशि बढ़ाए जाने के बाद राज्य में करीब 6 लाख नए पेंशनधारक जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी सहित विभाग के सभी निदेशक मौजूद रहे।
ऐसे कराएं जीवन प्रमाणीकरण
लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित जरूरी दस्तावेजों के साथ बायोमेट्रिक सत्यापन करा सकते हैं। फिलहाल बिहार में बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये की पेंशन डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है। पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने इस राशि में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी की थी।
अनिवार्य होता है जीवन प्रमाणीकरण
गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को हर साल जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होता है। नियमों के अनुसार तय समय सीमा में प्रमाणीकरण नहीं होने पर पेंशन रोकने का प्रावधान है। मौजूदा लाभार्थियों के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अब तक प्रमाणीकरण नहीं करा सके थे। जिससे पेंशन रुकने की आशंका जताई जा रही थी। सरकार के इस फैसले से अब लाभार्थियों को राहत मिली है।