साईं शोभा यात्रा में डांस करने पर भड़का पति, सिलबट्टे से कूचकर पत्नी को मार डाला, एक महीने पहले बनी थी मां
पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सनकी पति ने मामूली विवाद में अपनी 19 वर्षीया पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है।
Patna - : पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की मछली गली में बुधवार को एक पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से प्रहार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 19 वर्षीया प्रीति कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज एक साल पहले हुई थी।
शोभा यात्रा में जाने पर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, मृतका प्रीति कुमारी मंगलवार शाम को महिलाओं के साथ साईं शोभा यात्रा में शामिल हुई थी और वहाँ डांस किया था। यह बात उसके पति विजेंद्र कुमार को नागवार गुजरी और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसी आक्रोश में आकर पति ने रात के समय सोते वक्त सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और जेवर लेकर फरार हो गया।
बेटी होने और दहेज को लेकर भी था नाराज
परिजनों ने बताया कि विजेंद्र अपनी डेढ़ महीने की बेटी के जन्म से भी खुश नहीं था। मृतका की मां उर्मिला देवी के अनुसार, डिलीवरी के समय भी वह अस्पताल से भाग गया था और बेटी होने पर उसे साथ न रखने की धमकी दी थी। इसके अलावा, पति लगातार दहेज के लिए प्रीति को प्रताड़ित कर रहा था और रुपयों की मांग कर रहा था।
ससुराल में मांगलिक कार्यक्रम के बीच मचा कोहराम
विजेंद्र कुमार चार दिन पहले ही अपने साले अमन के 'छेका' (सगाई की रस्म) कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल आया था। घर में खुशी का माहौल था और मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हत्याकांड ने खुशियों को मातम में बदल दिया। साले अमन ने बताया कि विजेंद्र का स्वभाव पहले से ही हिंसक था और पिछले साल होली में भी उसने मारपीट की थी।
पुलिस की कार्रवाई और फोरेंसिक जांच
घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय 2 के SDPO साकेत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने सिलबट्टे से हमला किया, जिससे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टा जब्त कर लिया है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।
आरोपी पति की तलाश में छापेमारी जारी
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए IGIMS अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी विजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मृतका की मां, जो पटना नगर निगम में स्वीपर हैं, अब अपनी डेढ़ महीने की अनाथ नतिनी के भविष्य को लेकर बदहवास हैं।