रफ्तार का कहर: NH-106 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, हालत नाजुक; ट्रक लेकर चालक फरार

सुपौल के पिपरा में NH-106 पर भीषण सड़क हादसा। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, बाइक के उड़े परखच्चे। पेट्रोल डलवाकर लौट रहे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर। ट्रक चालक मौके से फरार।

रफ्तार का कहर: NH-106 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौं

supaul -: सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। एनएच-106 (NH-106) पर कमलपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पेट्रोल डलवाकर लौट रहे थे युवक 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार तीन युवक कमलपुर पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल डलवाकर पिपरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों की पहचान 

घायल युवकों की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6, बेलही निवासी रामकृष्ण कुमार, अवनेश कुमार और श्रवण कुमार के रूप में हुई है।

चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी 

हादसे के बाद स्थानीय राहगीरों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पिपरा में भर्ती कराया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और ट्रक का पता लगाने में जुटी है।

रिपोर्ट: विनय कुमार मिश्र