Bihar news - सीमांचल में ओवैसी की धन्यवाद सभा, क्षेत्र के लिए सीएम नीतीश कुमार से कर दी बड़ी मांग
Bihar news - बिहार चुनाव में सीमांचल की पांच सीट जीतने के बाद असद्दुदीन औवेसी ने आज क्षेत्र की जनता के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया, जहां उन्होंने सीमांचल में विकास का वादा किया.
Purnia - एआइएमआइएम चीफ अशुद्उद्दीन ओवैसी ने आज सीमांचल दौरे के अंतर्गत बायसी और अमौर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान एआइएमआइएम के उम्मीदवार की जीत के लिए जनता को शुक्रिया अदा किया और कहा कि जब तक सीमांचल का विकास नहीं होगा तब तक इन विधायकों को बैठने नहीं देंगे ।
उन्होंने कहा कि यह लगातार क्षेत्र से लेकर सचिवालय तक का दौरा कर सीमांचल का विकास करेंगे जो यह उनकी प्राथमिकता में होगी । उन्होंने नीतीश कुमार से गुजारिश भी किया कि वह सीमांचल को नजरअंदाज नहीं करेंगे।
ओवैसी ने कहा कि सीमांचल पसमांदा इलाका जरूर है लेकिन यहां की जनता संजीदा है । इसलिए यहां की जनता की तरक्की सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए वे और उनकी पार्टी हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे । और उनका हक दिला कर ही दम लेंगे।
Report - ankit jha