Bihar Crime: LJP(R) के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, नाबालिग के अपहरण और दुराचार के आरोप में बड़ा खुलासा

लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष को एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके साथ दुराचार जैसे गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 Sasaram LJP R district chief arrested
LJP(R) के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar Crime: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष को एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके साथ दुराचार जैसे गंभीर आरोप  में गिरफ्तार किया गया है। सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है, जहाँ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष और करूप पंचायत के मुखिया कमलेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके साथ दुराचार जैसे गंभीर आरोप हैं, जिन पर पिछले महीने मुकदमा दर्ज किया गया था।

सासाराम एसडीपीओ-2 कुमार वैभव ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 12 नवंबर को दर्ज हुआ था, जब भैंसही कला गांव की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची का अपहरण किया गया। परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें साफ तौर पर बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया था।

पुलिस ने छानबीन तेज की और 19 नवंबर को नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद बच्ची का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया, जिसने पूरे मामले की काली सच्चाई उजागर कर दी। बच्ची के बयान और परिवार द्वारा दर्ज FIR के आधार पर पुलिस ने मुखिया कमलेश राय की भूमिका पुख्ता मानी और गिरफ्तारी की बड़ी कार्रवाई की।

कमलेश राय सिर्फ मुखिया ही नहीं, बल्कि एलजेपी (रामविलास) के सासाराम जिलाध्यक्ष भी हैं, जिसके चलते मामला और अधिक चर्चाओं में है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम के हर पहलू की जांच में जुटी है किस तरह अपहरण की साजिश रची गई, कौन-कौन इसमें शामिल था, और नाबालिग के साथ क्या-क्या हुआ।

यह घटना सासाराम की सियासी जमीन को हिला देने वाली है, क्योंकि एक जनप्रतिनिधि पर नाबालिग से जुड़ा इतना घिनौना आरोप पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने साफ कहा है कानून से ऊपर कोई नहीं, चाहे वह मुखिया हो या किसी पार्टी का जिलाध्यक्ष।

रिपोर्ट-रंजन कुमार