CM Nitish News: सीएम नीतीश का मुजफ्फरपुर दौरा आज, देंगे विकास की सौगात, खोलेंगे 850 करोड़ का पिटारा

CM Nitish News: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समृद्धि यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। जहां सीएम नीतीश 850 करोड़ की सौगात देंगे। सीएम नीतीश के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

सीएम नीतीश
मुजफ्फरपुर को देंगे सौगात - फोटो : reporter

CM Nitish News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शुक्रवार को समृद्धि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री जिले को कई बड़ी विकास योजनाओं की सौगात देंगे। करीब 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। सीएम नीतीश समृद्धि यात्रा के तहत बिहार दौरे पर हैं। बीते दिन सीएम नीतीश ने सीवान में विकास की सौगात दी थी।

मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात 

दरअसल, समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और आम लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वे मुजफ्फरपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से बखरी चौक पहुंचेंगे, जहां चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

850 करोड़ रुपए की सौगात 

इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला बाजार समिति परिसर पहुंचेगा। जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाजार समिति परिसर में बने कई भवनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न बड़ी योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वे आम लोगों से जनसंवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

अलर्ट पर जिला प्रशासन 

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। वहीं जिले के तमाम वरीय अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट