पटना में व्यापारियों नें थाने का किया घेराव, पुलिस के नाक के नीचे सोनार को अपराधियों ने मारी गोली, ज्वैलर्स ने बंद किया बाजार

Bihar Crime: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इस कदर बुलंद हो चुका है कि अब वे कानून को खुली चुनौती देते हुए थाने के बेहद करीब खूनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Patna Traders Gherao
पटना में व्यापारियों नें थाने का किया घेराव- फोटो : reporter

Bihar Crime: राजधानी पटना  में अपराधियों का मनोबल इस कदर बुलंद हो चुका है कि अब वे कानून को खुली चुनौती देते हुए थाने के बेहद करीब खूनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की शाम मनेर सोनार गोली कांड ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। ज्वेलरी व्यवसायी संजय कुमार सोनी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर कर गोली मार दी और गले की चेन लूट कर फरार हो गए।इस गोली कांड के बाद मनेर के ज्वैलर्स और व्यापारी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश और दहशत का माहौल है। नाराज व्यापारियों ने सामूहिक रूप से अपनी दुकानें बंद कर दीं हैं और मनेर थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगर थाने के पास ही अपराधी गोलियां चला रहे हैं, तो बाजार और आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा।

रसूलपुर निवासी संजय सोनी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मनेर थाना क्षेत्र में, थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बना लिया। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दनादन गोलियां चलाईं। गोली लगते ही संजय सोनी सड़क पर गिर पड़े और अपराधी बेखौफ अंदाज में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल के आसपास पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बदमाशों को रोकने वाला कोई नहीं था।

इस सनसनीखेज वारदात का पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह बदमाश गोली मारते हैं और फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल संजय सोनी को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यही है कि क्या इस वारदात के बाद अपराधियों के हौसले पर लगाम लग पाएगी या फिर मनेर यूं ही दहशत के साये में जीता रहेगा।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज