Bihar News : लखीसराय में धर्मांतरण के खिलाफ हिन्दू संगठनों का फूटा गुस्सा, कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल, एसपी से की कार्रवाई की मांग

Bihar News : लखीसराय में धर्मांतरण के खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. वहीँ उन्होंने एसपी से कार्रवाई की मांग की है......पढ़िए आगे

Bihar News : लखीसराय में धर्मांतरण के खिलाफ हिन्दू संगठनों क
धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन - फोटो : KAMLESH

LAKHISARAI : लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र में कथित रूप से धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है। शनिवार को हिंदू संगठनों ने इसे गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, दो ईसाई मिशनरी से जुड़े व्यक्तियों पर भोली-भाली जनता को झाड़-फूंक, भूत-प्रेत का भय दिखाकर तथा पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप है। मौके पर मौजूद राष्ट्रवादी नागरिकों, जिनमें रामविलास सिंह और नीलेश कुमार प्रमुख थे, ने इसका विरोध करते हुए पीरी बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई।

आरोप है कि आरोपियों के पास से धर्मांतरण से संबंधित साहित्य भी बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए, जिससे कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पीरी बाजार थाना कांड संख्या 210/25 दर्ज किया।

घटना के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, बजरंग दल संयोजक सोनू पटेल एवं राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा मुरारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूरे धर्मांतरण गिरोह, उसके नेटवर्क और सरगना की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन की तकनीकी जांच कराने की भी मांग की गई।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि “धर्मांतरण के नाम पर भोली-भाली जनता को गुमराह करना गंभीर अपराध है। हिंदुत्व और राष्ट्र की जड़ों पर प्रहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सनोज साहू, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, अभिषेक सिंह, राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के रंजीत कुमार, मंटू नटराज, भोला सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिंदू संगठनों ने स्पष्ट किया कि समाज की एकता और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे। 

कमलेश की रिपोर्ट