Patna Police Attack:पटना में कानून के रखवाले पर हमला, असमाजिक गिरोह की गुस्ताख़ी से सहमा इलाका, पुलिस महकमें में हड़कंप

Patna Police Attack: बिहार की सरज़मीं पर जुर्म का खेल कुछ ख़ास थमता दिखाई नहीं दे रहा। ताज़ा वाक़िया पटना का है.....

Patna Police Attack
पटना पुलिस पर हमला- फोटो : reporter

Patna Police Attack: बिहार की सरज़मीं पर जुर्म का खेल कुछ ख़ास थमता दिखाई नहीं दे रहा। ताज़ा वाक़िया पटना के मनेर थाना क्षेत्र का है, जहाँ सराय चौकी में तैनात सिपाही जनार्दन सिंह पर असमाजिक तत्वों ने नापाक़ हमला कर दिया। क़ानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए पैदल गश्त पर निकले थे जनार्दन सिंह, तभी घात लगाए बैठे मनचलों और शरारती तत्वों ने उन पर अचानक धावा बोल दिया। हमलावरों ने ऐसी दुस्साहसिक हरकत की, मानो कानून को ठेंगा दिखाना उनका रोज़गार हो। हमले में सिपाही ज़ख्मी हो गए और इलाक़े में सनसनी फैल गई।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हमला बिल्कुल सुनियोजित अंदाज़ में किया गया, जैसे गिरोह पहले से ही ताक लगाए बैठा हो। पुलिस को चुनौती देने का यह ‘दबंगई वाला खेल’ असमाजिक तत्वों के बढ़ते मनोबल को उजागर करता है। घटना के बाद साथी पुलिसकर्मी घायल सिपाही को तत्काल इलाज के लिए भेजते हुए हमलावरों की तलाश में जुट गए।

तेज़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने साफ़ किया कि अपराधियों पर नकेल कसना प्राथमिकता है और क़ानून पर हमला करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। इस हमले ने पुलिस महकमे को भी झकझोर दिया है, क्योंकि यह वार सिर्फ़ एक सिपाही पर नहीं, बल्कि कानून की गरिमा और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर किया गया है।

स्थानीय लोगों में भी रोष है कि खुलेआम पुलिस पर हमला होना अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस की निशानी है। लोग पूछ रहे हैं—आख़िर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? और कब तक कानून के सिपाही ही निशाने पर चढ़ते रहेंगे?

फिलहाल मनेर थाना की टीम इलाके में छापेमारी कर रही है, ताकि वारदात में शामिल हर चेहरे को बेनक़ाब किया जा सके। पुलिस का कहना है कि इस बार अपराधियों पर ऐसा शिकंजा कसेगा कि मनेर में फिर कोई कानून से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज