Bihar Crime:पुलिस ने नशे का हाईवे तोड़ा, नवादा में कोडीन सिरप की करोड़ों की खेप ढेर बरामद, पटना तक फैला था तस्करी का जाल

Bihar Crime: बिहार में नशे के धंधेबाजों पर शिकंजा कसता जा रहा है, लेकिन तस्करों की चालें भी उतनी ही शातिर होती जा रही हैं। ....

Nawada Police Bust Drug Highway Crores Worth Codeine Seized
पुलिस ने नशे का हाईवे तोड़ा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसता जा रहा है, लेकिन तस्करों की चालें भी उतनी ही शातिर होती जा रही हैं। नवादा जिले में उत्पाद विभाग ने ऐसी ही एक बड़ी साजिश को बेनकाब करते हुए करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित कोडीन सिरप की खेप धर दबोची है। बिहार-झारखंड सीमा पर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर की गई इस कार्रवाई से नशे के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

उत्पाद बलों ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग ट्रकों को रोका और तलाशी लेते ही नशे का पूरा जखीरा सामने आ गया। पहली खेप में ट्रक संख्या WB11L3377 से 140 कार्टून में भरी 14,000 पीस (100 एमएल) कोडीन फॉस्फेट सिरप जब्त की गई। इस ट्रक का चालक वैशाली जिले के कंचनपुर धनुषी गांव निवासी पिंटू राय को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में वह ज्यादा देर तक जुबान नहीं संभाल सका और टूटने लगा।

इसके ठीक आधे घंटे बाद जांच चौकी पर दूसरी खेप भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। ट्रक संख्या WB19K2510 से 120 कार्टून में 16,800 पीस कोडीन सिरप बरामद हुई। इस ट्रक का चालक झारखंड के मालदा जिले के मालदा गांव निवासी नरेश दास निकला, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। दोनों ट्रकों से कुल 220 कार्टून सिरप की बरामदगी ने साफ कर दिया कि यह कोई छोटी-मोटी तस्करी नहीं, बल्कि संगठित गिरोह का खेल है।

जब्त की गई कोडीन फॉस्फेट सिरप बिहार में शराबबंदी के बाद नशेड़ियों के लिए नया हथियार बन चुकी है। जानकार बताते हैं कि 100 एमएल की एक बोतल पीने के बाद नशेड़ी 8 से 12 घंटे तक मदहोश रहता है। बाजार में एक बोतल की कीमत करीब 164 रुपये है, जो शराब के मुकाबले सस्ती पड़ती है यही वजह है कि इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है।

गिरफ्तार चालकों ने पूछताछ में राज उगला कि यह पूरी खेप पश्चिम बंगाल से लोड की गई थी और इसे पटना के कृष्णा नगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट तक पहुंचाना था। यानी साफ है कि पटना में बैठा बड़ा खिलाड़ी इस नशे के कारोबार को चला रहा था। अब उत्पाद विभाग और पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कुंडली खंगालने में जुट गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस धंधे के कई और चेहरे बेनकाब होंगे।

रिपोर्ट- अमन कुमार