Bihar Crime: SBI के सहायक प्रबंधक 48 घंटे से लापता, इंस्टाग्राम मैसेज ने खोले राज, कर्ज की काली परछाईं में गुम हुआ बैंक अफसर
Bihar Crime: भारतीय स्टेट बैंककी मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार बीते 48 घंटे से रहस्यमय ढंग से लापता हैं।
Bihar Crime: मुंगेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भारतीय स्टेट बैंककी मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार बीते 48 घंटे से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। बैंक अफसर के अचानक गायब होने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं परिजन बदहवास हालत में इंसाफ और सच्चाई की आस लगाए बैठे हैं।
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब नवल किशोर ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी पत्नी सोनम कुमारी को मैसेज भेजा। मैसेज में उन्होंने खुद को कर्ज के दलदल में डूबा हुआ और मानसिक तनाव से जूझता बताया। उन्होंने लिखा कि “पहले पापा से बोलो, मेरा सारा कर्जा तोड़ देंगे, तब हम आएंगे।” इस एक मैसेज ने पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि नवल किशोर को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग चुकी थी। इसी लत ने उन्हें भारी कर्ज के जाल में फंसा दिया। पत्नी सोनम कुमारी ने पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को बताया कि नवल ने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों से सूद पर भी पैसे लिए थे। कर्जदारों का लगातार दबाव उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ रहा था।
मामले में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। सितंबर 2025 में एक पुलिसकर्मी के लिए करीब 20 लाख रुपये का लोन पास कराया गया था, लेकिन वह राशि संबंधित खाते में न जाकर किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में चली गई। जब उस व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उसने पैसे खर्च हो जाने की बात कही और धीरे-धीरे लौटाने का भरोसा दिया। इस प्रकरण को लेकर नवल पर जबरदस्त दबाव था। परिजनों और सहकर्मियों ने मिलकर कुछ राशि भी लौटाई, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ।
इस बीच पुलिस को खगड़िया रेलवे स्टेशन से नवल किशोर की बाइक बरामद हुई है। टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में वे अकेले बाइक चलाते नजर आए हैं। एसपी सैयद इमरान मसूद ने साफ किया है कि प्रथम दृष्टया यह अपहरण का मामला नहीं लगता, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। मोबाइल मैसेज, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआईटी गहन जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान