Crime News:रोटी पर थूक, फिर ग्राहकों को परोसने की घिनौनी साजिश का हुआ खुलासा, पुलिस ने ढाबा मालिक अमजद के साथ कारीगर फैजान को दबोचा, थूक-जिहाद का वीडियो हुआ वायरल!

Crime News: एक ढाबे पर काम करने वाले कारीगर द्वारा रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें बनाने और परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

Ghaziabad Spitting on Rotis Case Exposed Dhaba Owner Cook Ar
रोटी पर थूक, फिर ग्राहकों को परोसने की घिनौनी साजिश का हुआ खुलासा- फोटो : social Media

Crime News: एक बार फिर इंसानियत और कानून को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके के गोविंदपुरम स्थित एक ढाबे पर काम करने वाले कारीगर द्वारा रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें बनाने और परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कारीगर के साथ-साथ ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला गोविंदपुरम इलाके में स्थित “देहली-6 चिकन प्वाइंट” का है, जहां ग्राहकों की सेहत और धार्मिक भावनाओं के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारीगर फैजान और ढाबा मालिक अमजद के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस को इस मामले की शिकायत प्राचीन शिव मंदिर, गोविंदपुरम के पुजारी आचार्य शिवाकांत पांडेय ने दी थी। तहरीर में बताया गया कि 19 जनवरी की रात कुछ स्थानीय लोगों ने मंदिर से करीब 50 मीटर दूर स्थित चिकन प्वाइंट पर काम कर रहे कारीगर की संदिग्ध हरकतों की जानकारी दी। साथ ही एक वीडियो भी सौंपा गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कारीगर रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा है।

वीडियो सामने आते ही मामला बेहद संगीन हो गया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, ढाबे की जांच की और प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने फैजान और अमजद को गिरफ्तार कर लिया।

कविनगर थाना पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने और संक्रमण फैलाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इससे पहले भी इस ढाबे पर इस तरह की हरकतें की जा चुकी हैं और कितने लोग इसकी चपेट में आए।

इस घिनौनी घटना के बाद इलाके में गुस्सा और नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि खाने-पीने की चीजों के साथ इस तरह की साजिश न सिर्फ कानूनन जुर्म है, बल्कि समाज में जहर घोलने जैसा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की तैयारी में जुटी है।