Bhojpur Crime: 24 घंटे में नकाबपोशों की खुली पोल, आभूषण दुकान चोरी कांड में सनसनीखेज खुलासा, चार शातिर दबोचे गए

Bhojpur Crime: भोजपुर में अपराधियों के लिए अब जमीन तंग होती दिख रही है।...

Bhojpur Masked Thieves Exposed in 24 Hours 4 Caught in Jewel
24 घंटे में नकाबपोशों की खुली पोल- फोटो : reporter

Bhojpur Crime: भोजपुर में अपराधियों के लिए अब जमीन तंग होती दिख रही है। आभूषण दुकान में हुई चोरी की वारदात के महज 24 घंटे के भीतर भोजपुर पुलिस ने ऐसा शिकंजा कसा कि चोरों की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। बबुरा थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा कर पुलिस ने न सिर्फ चोरी गया माल बरामद किया, बल्कि चार शातिर चोरों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस कार्रवाई से जिले में अपराध की दुनिया में हड़कंप मच गया है।

एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोरी की इस वारदात को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया था। चोरों ने सुनियोजित साजिश के तहत आभूषण दुकान को निशाना बनाया और कीमती गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने भी अपराधियों को चैन से बैठने का मौका नहीं दिया। तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के दम पर पुलिस ने चोरों की लोकेशन ट्रेस की और 24 घंटे के भीतर पूरे गिरोह को धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दो सोने के लॉकेट, दो सोने की अंगूठियां, दो जोड़ा बिछिया और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जो इस कांड की अहम कड़ी मानी जा रही है। बरामदगी के बाद सभी सामानों को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान किशन कुमार उर्फ जटहा (इब्राहिम नगर, आरा नगर थाना), सूरज कुमार (मनी छपरा, बड़हरा थाना), धीरज कुमार (मनी छपरा, बड़हरा थाना) और मनीष कुमार (मटुकपुर, बड़हरा थाना) के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी छानबीन की जा रही है।

एसपी ने दो टूक कहा कि भोजपुर में चोरी, लूट और संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है। अपराध की राह पर चलने वालों के लिए यह साफ पैगाम है कि कानून की पकड़ से कोई बच नहीं सकता। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जहां आम लोगों में भरोसा जगाया है, वहीं अपराधियों के खेमे में खौफ पैदा कर दिया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार