गांधी सेतु पर दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने महिला को कुचला, बेटे के सामने मां की मौत

महात्मा गांधी सेतु पर 'जीवन रक्षक' मानी जाने वाली एंबुलेंस ही काल बन गई। पाया नंबर 22 के पास एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार 65 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया।

गांधी सेतु पर दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने महिला को कुचला, बेट

Vaishali : हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहाँ जीवन रक्षक मानी जाने वाली एंबुलेंस ही एक महिला के लिए काल बन गई। सेतु के पाया नंबर 22 के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा इस हादसे में घायल हो गया।

कैसे हुआ हादसा? 

मिली जानकारी के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी स्वर्गीय परमहंस सिंह की 65 वर्षीय पत्नी रीता देवी अपने पुत्र सुजीत कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर वाजितपुर से पटना स्थित अपने घर जा रही थीं। जैसे ही वे महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 22 के पास पहुंचे, एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें चकमा दिया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान हाजीपुर से पटना की ओर जा रही एक एंबुलेंस ने सड़क पर गिरी महिला को कुचल दिया।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घायल पुत्र सुजीत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिजनों में कोहराम

घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे। घायल पुत्र सुजीत ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर पटना जा रहा था, तभी यह अनहोनी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार