sonpur fair 2025 - सोनपुर मेले में पहुंचे डीजीपी, बिहार पुलिस के स्टॉल का किया उद्घाटन, लोगों ने देखा पुलिस के काम का तरीका
sonpur fair 2025 - सोनपुर में चल रहे हरिहर मेले में आज प्रदेश के डीजीपी भी पहुंचे। यहां उन्होंनें पुलिस स्टॉल का उद्घाटन किया।
Vaishali - विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में बिहार पुलिस के स्टॉल सह प्रदर्शनी का बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने उदघाटन किया।इस मौके पर पुलिस की पद्धति, तकनीक की बेतरीन प्रदर्शनी लगाई गई। जिसके तहत पुलिस के खोजी कुत्ते ने बेहतरीन कलाबाजी की, जिसे देख कर लोगों ने खूब ताली बजाई।
कुत्ते ने आग के गोले के अंदर से छलांग लगाया जिसे देखने के लिए भारी भीड़ मेले में पहुंची। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि पुलिस की पद्धति और तकनीक को इस स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। ताकि लोगों को यह जानकारी हो सके कि बिहार पुलिस कैसे काम करती है।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को बताना है कि पुलिस की क्षमता क्या है नए नए उपकरण क्या है और पुलिस कैसे काम करती है जिससे लोगो मे विश्वास पैदा हो कि किस तरीके और नए नए तकनीक के जरिये पुलिस काम कर रही है।
वहीं अपराध नियंत्रण को लेकर डीजीपी ने बताया कि पुलिस के पास कोई एक नई व्यवस्था नहीं है बल्कि बहुत सारी व्यवस्था है जिसके जरिये पुलिस अपराध पर नियंत्रण करती है और इस प्रदर्शनी में जो दिखाया गया है। वहीं पुलिस की पद्धति और कार्यशैली के साथ साथ व्यवस्था है जिसके जरिये हम अपराध पर नियंत्रण करते है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम एक नई चुनौती है जिसपर नई तकनीक के सहारे नियंत्रण की जा रही है।
Report - rishav kumar