Bihar News: थाना में पारदर्शिता की मांग तेज, चौकीदार और निजी कर्मियों की भूमिका पर उठे सवाल
Bihar News:प्रशासनिक कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों के बंटवारे को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।....
Bihar News:प्रशासनिक कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों के बंटवारे को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि थाना के नियमित दायित्वों के अलावा चौकीदार और निजी कर्मी भी कार्यालयीन कार्यों, दस्तावेज़ प्रबंधन और अन्य प्रक्रियात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं, जो नियमों और प्रक्रियाओं पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
सूत्रों के अनुसार, उजियारपुर थाना में गैर-अधिकृत कर्मियों की भूमिका केवल सहायक तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि वह फाइलों के रख-रखाव, जनता दरबार से संवाद और भूमि विवाद से जुड़े मामलों में भी दिखाई दे रही है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि थाना स्तर पर अधिकार और जिम्मेदारियों का पालन कितनी सख्ती से किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकीदारों की वास्तविक कर्तव्य-सीमा और निजी कर्मचारियों की भागीदारी की स्पष्टता न होने से निष्पक्षता और पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है। लोगों की मांग है कि थाना संचालन में नियमों के अनुपालन और जिम्मेदारियों की स्पष्ट रेखा तय की जाए, ताकि संवेदनशील मामलों में सही और निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित हो।
पूरे मामले ने क्षेत्र में चर्चाओं को और तेज कर दिया है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासनिक स्तर पर इन सवालों को कैसे सुलझाया जाएगा और उजियारपुर थाना में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट-सोनू सहनी