Bihar Vidhansabha Session : तेजस्वी यादव अपना पक्ष रखेंगे....सदन में प्रस्ताव देकर प्रस्तावक गायब, नेता प्रतिपक्ष ने कराई राजद की फजीहत

Bihar Vidhansabha Session : सदन में स्पीकर ने कहा कि, तेजस्वी यादव अपना पक्ष रखेंगे...और सदन में तेजस्वी थे ही नहीं..सदन में प्रस्ताव देकर प्रस्तावक ही गायब थे जिसके बाद सत्ता पक्ष ने विपक्ष का मजाक भी उड़ाया।

प्रेम कुमार

Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में उपाध्यक्ष के चयन के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव जारी है। पहले सीएम नीतीश ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। जिसके बाद सदन में स्पीकर प्रेम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम को पुकारा। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में संसोधन का प्रस्ताव रखा था। जब स्पीकर ने तेजस्वी यादव का नाम लिया तो पूरा विपक्ष शांत हो गया। वहीं सत्ता पक्ष के लोगों ठहाका लगाने लगे। 

सदन से गायब हुए तेजस्वी 

दरअसल, सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के बाद से ही तेजस्वी यादव गायब हैं। तेजस्वी के प्रस्ताव को मूव कराने के लिए जब स्पीकर ने उनका नाम को पुकारा तो सदन में सन्नाटा पसर गया। तेजस्वी के गैर मौजूदी में उनका प्रस्ताव मूव नहीं कर सका। जिसके बाद सदन में सत्ता पक्ष की ओर से जमकर ठहाके लगे। सत्ता पक्ष ने इस बात को लेकर मजाक उड़ाया गया कि प्रस्ताव देकर प्रस्तावक ही गायब है। वहीं तेजस्वी यादव की गैरमौजूदी ने ना सिर्फ उनकी बल्कि पूरे विपक्ष की फसीहत करा दी। विपक्ष का सिर सदन में शर्म से झूक गया। 

दो दिन बाद गायब हुए तेजस्वी 

तेजस्वी यादव दो दिनों तक सदन की कार्यवाही में मौजूद रहे लेकिन तीसरे दिन से वो गायब हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी तेजस्वी सदन में मौजूद नहीं थे। चौथे दिन जब सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया तब भी तेजस्वी मौजूद नहीं थे। तेजस्वी प्रस्ताव तो दिए थे लेकिन प्रस्ताव को सदन में रखने के लिए मौजूद नहीं थे जिसके बाद उनका प्रस्ताल मूव नहीं हुआ और सदन में विपक्ष मजाक का पात्र बन गया।