Republic day 2026: पटना के गांधी मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस को लेकर कड़ी सुरक्षा और व्यापक इंतजाम, 136 मजिस्ट्रेट तैनात

Republic day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में सुरक्षा, ट्रैफिक, परेड और झांकियों सहित प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Republic day 2026
पटना में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी- फोटो : social media

Republic day 2026:  77वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बिहार की राजधानी पटना में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में कुल 136 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो 77 अलग-अलग स्थानों पर अपनी ड्यूटी संभालेंगे।

चार सेक्टरों में सुरक्षा बल, कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था को चार सेक्टरों में बांटा गया है, जहां महिला पुलिस टुकड़ियों के साथ लाठी-डंडे से लैस पुलिस बल तैनात रहेगा। जिला कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में 22 रिजर्व मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर रहेंगे। पटना के जिलाधिकारी थियागराजन एस.एम. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में इन तैयारियों की जानकारी दी।

आम लोगों और वीआईपी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार

आम नागरिकों को सुबह 7 बजे से गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वे गेट नंबर 5, 6 और 7 से समारोह स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, अतिथियों और मीडिया कर्मियों के लिए गेट नंबर 9 और 10 निर्धारित किए गए हैं। सभी आमंत्रित मेहमानों से सुबह 8:30 बजे तक अपनी सीटों पर बैठने की अपील की गई है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भीड़ को सुचारु रूप से बाहर निकालने के लिए सभी गेट खोल दिए जाएंगे।

128 CCTV कैमरों से होगी निगरानी, ICCC से मॉनिटरिंग

सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांधी मैदान परिसर में कुल 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 61 फिक्स्ड कैमरे, 22 पैन-टिल्ट-जूम कैमरे और 45 एनालिटिक कैमरे शामिल हैं। इनमें से 49 कैमरे बाहरी परिसर और 79 कैमरे अंदरूनी क्षेत्र की निगरानी करेंगे। सभी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से की जाएगी।

वॉच टावर, अस्थायी थाना और कंट्रोल रूम की व्यवस्था

समारोह स्थल पर 18 वॉच टावर बनाए गए हैं। इसके साथ ही एक अस्थायी पुलिस थाना और एक अस्थायी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। रोशनी की बेहतर व्यवस्था के लिए 34 लाइट टावर, 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 15 हाई-मास्ट लाइट लगाए गए हैं। बिजली विभाग और नगर निगम की टीमें पूरे कार्यक्रम के दौरान मौके पर तैनात रहेंगी।

परेड और झांकियों से सजेगा समारोह

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 21 टुकड़ियों की परेड होगी। इसके साथ ही 12 विभागीय झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिनमें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया है और चारदीवारी के गेट की मरम्मत भी कराई गई है।

स्वच्छता, पानी और चिकित्सा व्यवस्था के विशेष इंतजाम

पटना नगर निगम मोबाइल टॉयलेट सहित स्वच्छता व्यवस्था की देखरेख करेगा। जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग की ओर से पानी के टैंकर, वाटर एटीएम और हाइड्रेंट की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा सुविधा के तहत प्रवेश द्वारों पर तीन प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। मुख्य मंच के पीछे ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं के साथ एक आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है।

अग्निशमन, ट्रैफिक और पार्किंग की भी पूरी तैयारी

PIR परिसर में दो फायर ब्रिगेड यूनिट तैनात रहेंगी। इसके अलावा मुख्य गेट और वीआईपी पार्किंग क्षेत्र में भी अतिरिक्त अग्निशमन दल मौजूद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन विभाग ने आम लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ वैकल्पिक मार्ग भी तय किए हैं, ताकि यातायात बाधित न हो।