Bihar News: गयाजी में अपराधियों का आतंक, शरीफों का जीना होगा मुश्किल, कॉल पर भी नहीं पहुंची डायल 112, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

Bihar News: बिहार के गयाजी में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। अपराधियों ने शरीफों के घरों पर जानलेवा हमला किया है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस शिकायत के बाद भी घटना पर नहीं पहुंची। पीड़ितों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है।

अपराधियों का तांडव
गयाजी में अपराधियों का तांडव - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गयाजी का है। जहां मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर–17 पर अपराधियों और तस्करों का आतंक सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में अपराधियों का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि शरीफ लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। शनिवार को असामाजिक तत्वों ने एक घर को घेरकर जानलेवा हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस 

घटना के दौरान पीड़ित पक्ष और स्थानीय लोग लगातार पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करते रहे, लेकिन आरोप है कि करीब दो घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ गया। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद मगध मेडिकल थाना प्रभारी ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। 

थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप  

लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी की कथित मिलीभगत से इलाके में तस्करी का पूरा खेल चल रहा है। आरोप है कि करीब आठ महीने पहले भी स्थानीय लोगों ने अवैध तस्करी और अपराधियों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन उस समय भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

इलाके में तनाव का माहौल 

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पुलिस की निष्क्रियता की जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नीचे खड़े कुछ लोग पत्थर फेंक रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे। फिलहाल देखते हैं कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है। 

गयाजी से धीरज की रिपोर्ट