सरस्वती पूजा पर पटना पुलिस का कड़ा पहरा: सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

पटना में सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है।

सरस्वती पूजा पर पटना पुलिस का कड़ा पहरा: सेंट्रल एसपी के नेत

Patna - सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था में कोई बाधा न आए, इसके लिए पटना पुलिस ने कमर कस ली है। सेंट्रल एसपी दीक्षा के नेतृत्व में पुलिस बल और BSAP (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस) के जवानों ने सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च किया। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य पूजा के दौरान शांति बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

इन इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च

सुरक्षा के मद्देनजर पटना के पीरबहोर थाना और कदमकुआं थाना क्षेत्रों में विशेष गश्त की गई। पुलिस बल ने इन इलाकों की गलियों, चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर मार्च निकाला। इस अभियान में सेंट्रल एसपी के साथ टाउन डीएसपी-1 और संबंधित थानों के थानाध्यक्ष भी शामिल हुए। 

डीजे पर प्रतिबंध और लाउडस्पीकर के लिए समय सीमा

पूजा समितियों के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं:

  • मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे (DJ) बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

  • तेज ध्वनि का प्रयोग करने वाली पूजा समितियों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूसों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल केवल रात 9:30 बजे तक ही किया जा सकेगा।


पटना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विसर्जन के दौरान हुड़दंग करने वाले या नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

REport - anil kumar