Bihar Vidhansabha Session : काहे नहीं कर रहे हैं...बीच सदन में सीएम नीतीश और भाई वीरेंद्र में हुआ तू-तू, मैं-मैं, दो बार दिए थे ना....

Bihar Vidhansabha Session : सीएम नीतीश और भाई वीरेंद्र के बीच सदन में जमकर तू-तू मैं-मैं हुआ। सीएम नीतीश ने विपक्ष को जमकर सुनाया और कहा कि दो बार मौका दिए ई सब गड़बड़ कर रहा था।

सीएम नीतीश
विपक्ष पर भड़के सीएम नीतीश - फोटो : News4nation

Bihar Vidhansabha Session : बिहार विधानसभा में चौथे दिन की कार्यवाही में अलग का नाजारा देखने को मिला जब सदन में सीएम नीतीश और भाई वीरेंद्र के बीच तू-तू मैं मैं हुई।  दरअसल, सीएम नीतीश अपना धन्यवाद प्रस्ताव समाप्त कर सर्वसम्मति से पारित करने की अपील कर रहे थे तब सत्ता पक्ष के लोग समर्थन दे रहे थे वहीं विपक्ष के लोग शांत थे। जिस पर सीएम नीतीश भड़क गए और कहने लगे कि, "आप लोग काहे नहीं कर रहे हैं ये सब लोग कर रहे हैं, आप लोग काहे नहीं कर रहे हैं। अरे भाई.. सब के लिए फायदा है। 

सीएम नीतीश का बयान 

इस पर भाई वीरेंद्र ने कुछ कहा तो सीएम नीतीश कहने लगे कि आपको भी तो थोड़ा थोड़ा दो बार आपको रखते थे तो कितना काम किए थे आप तो सब बातवा मेरा मान लेते थे। बाद में गड़बड़ किए तो हम छोड़ दिए अब तो कभी नहीं जाएंगे मेरा पहले का है वहीं रहेंगे। लेकिन जितना काम किया है काहे नहीं करेंगे आपके लिए क्या क्या नहीं किए हैं, इतना जो काम हुआ है याद रखिए। हाथ उठा कर बताइए सब समर्थन कर रहे हैं ना। 

सीएम नीतीश ने गिनाया सरकार को काम

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से बिहार अगले पांच साल में बहुत विकसित होगा। बिहार का विकास करना ही हमलोगों का मुख्य उद्देश्य रहा है। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए ही दिन-रात सोचते हैं और इसी प्रकार काम करते रहते हैं। अगले 5 सालों में गांव के साथ-साथ शहरों का भी तेजी से विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री विधानसभा में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे थे।

सीएम ने कहा-बचे हुए काम को भी करेंगे पूरा 

सीएम ने कहा कि हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय का काम किया गया है। साल 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली लगभग मुफ्त दी जा रही है। अब सोलर भी लगवाए जाएंगे। सभी पर काम हुआ है। जो भी काम बचे हैं उन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा। अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार देने का काम किया जाएगा।