अंधेर नगरी चौपट राजा! 80 KM दूर घर में लगी बाइक पर डाक बंगला चौराहे पर कट गया 3000 का चालान, पुलिस की बड़ी लापरवाही

भोजपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ घर में खड़ी बाइक का 3000 का चालान पटना में कट गया। ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी की गलती का चालान बाइक नंबर पर भेज दिया है।

अंधेर नगरी चौपट राजा! 80 KM दूर घर में लगी बाइक पर डाक बंगला

Arrah - भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी रामगोपाल सिंह के साथ ट्रैफिक पुलिस की एक ऐसी चूक हुई है जिसने विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रामगोपाल सिंह की अपाचे बाइक (BR01EN 5687) उनके घर पर ही खड़ी थी, लेकिन अचानक उनके पास पटना के डाक बंगला चौराहे से 3000 रुपये का चालान कटने की रसीद पहुंच गई। घर से करीब 80 किलोमीटर दूर हुए इस जुर्माने की खबर सुनकर वाहन मालिक का माथा चकरा गया।

ट्रैफिक विभाग द्वारा भेजे गए चालान में एक बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है। जिस बाइक (अपाचे) का नंबर चालान पर दर्ज है, फोटो में उसकी जगह एक स्कूटी दिखाई दे रही है। उस स्कूटी पर दो युवक सवार हैं, जिसमें पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के है। इसी आधार पर बिना हेलमेट का जुर्माना रामगोपाल सिंह की बाइक के नंबर पर कर दिया गया।

वाहन मालिक रामगोपाल सिंह ने बताया कि जब उनके पास यह ऑनलाइन चालान आया, तो वे दंग रह गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी गाड़ी उस समय घर पर ही थी और वे खुद पटना नहीं गए थे। नंबर प्लेट पढ़ने में हुई इस तकनीकी या मानवीय चूक के कारण एक निर्दोष व्यक्ति को भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है।

इस मामले को लेकर पीड़ित वाहन मालिक ने प्रशासन से गुहार लगाई है। उन्होंने इस गड़बड़ी की शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच करने और गलत तरीके से किए गए चालान को रद्द करने की मांग की है। फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे एक स्कूटी की गलती का हर्जाना घर बैठी अपाचे बाइक को भुगतना पड़ रहा है।

Report - ashish srivastav