Bihar News:मोतीहारी में कानून का लोहे का शिकंजा, खूंखार मुजरिमों पर टूटा अदालत का कहर, 18 दोषियों को उम्रकैद से लेकर कड़ी सज़ाएँ

Bihar News: मोतीहारी की अपराधनुमा फ़िज़ाओं में इन दिनों एक नई सरगोशी है कानून की वह लौह मुट्ठी जिसकी पकड़ से अब बड़े से बड़ा मुजरिम भी काँपने लगा है।

Motihari court unleashes justice
मोतीहारी में कानून का लोहे का शिकंजा- फोटो : reporter

Bihar News: मोतीहारी की अपराधनुमा फ़िज़ाओं में इन दिनों एक नई सरगोशी है कानून की वह लौह मुट्ठी जिसकी पकड़ से अब बड़े से बड़ा मुजरिम भी काँपने लगा है। एसपी स्वर्ण प्रभात की अगुवाई में जिले की पुलिस ने जिस तरह बिजली-सी तेजी से कुख्यात कांडों पर स्पीडी ट्रायल चलाया है, वह अपराधियों के दिलों में दहशत और आम जनता में भरोसे की नई रोशनी जगा रहा है।

जिलेभर में NDPS, पॉक्सो, SC/ST एक्ट और हत्या जैसे संगीन मुकदमों को जिस रफ़्तार और मजबूती से अदालत तक पहुँचाया गया, वह अपने आप में मिसाल है। पुलिस ने न केवल ठोस सबूत जुटाए, बल्कि समय पर आरोप पत्र दाखिल कर वह रास्ता भी बंद कर दिया जिससे अपराधी अक्सर बच निकलते थे। नतीजा एक ही साल में 14 बड़े कांडों में 18 गुनहगारों को सज़ा, जिनमें कई को उम्रकैद और भारी जुर्माने ठोके गए हैं।

कहते हैं, अपराध की दुनिया में सबसे बड़ा हथियार दहशत होता है और मोतीहारी पुलिस ने यह दहशत अपराधियों के खेमे में पहुँचा दी है। कानून का हथौड़ा अभियान के तहत भूमाफियाओं, शराब माफियाओं और ड्रग तस्करों की कमर तोड़ने के लिए एक साल में हज़ार से ज़्यादा घरों पर कुर्की–जप्ती की कार्रवाई की गई। दर्जनों अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त करने के प्रस्ताव भी मुख्यालय भेजे जा चुके हैं।

एसपी स्वर्ण प्रभात का यह सख़्त तेवर ज़िले में कानून की नई इबारत लिख रहा है जहाँ अब अदालत की कुर्सी पर बैठकर न्याय सिर्फ़ आता नहीं, गरजता भी है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार