Bihar Crime : जमीन में गड़े शव की उंगली देखकर खुला हत्या का राज, पुलिस ने पत्नी दामाद सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : गया में जमीन में गड़े शव की उंगली देखकर हत्या का खुलासा हो गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दामाद और पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.......पढ़िए आगे

Bihar Crime : जमीन में गड़े शव की उंगली देखकर खुला हत्या का र
हत्याकांड का खुलासा - फोटो : MANOJ

GAYA : बिहार के गया में एक शख्स की हत्या कई दिन पहले कर दी गई थी. शव को घर में ही जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें छुपा दिया गया था. इस क्रम में शव का दुर्गंध के बाद ग्रामीण उस घर की ओर गए. शव के पैर की उंगलियां बाहर दिखी, तो गांव में सनसनी फैल गई. इसके बाद हत्या की घटना का राज खुला. पुलिस की कार्रवाई में पत्नी दामाद समेत दो और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह घटना गया जी जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार गया जी जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत बेलारपुर गांव में तब सनसनी फैल गई, जब एक घर में एक व्यक्ति के पैर की उंगलियां दिखी. घर से बदबू आ रही थी. ग्रामीणों को समझते देर न लगी, कि किसी की हत्या की गई है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.

पुलिस की कार्रवाई में घर में घुसकर जमीन खोदा गया, तो एक व्यक्ति की लाश मिली. मृतक की पहचान महेश यादव के रूप में हुई. शव मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी तो पता चला कि पत्नी दामाद समेत अन्य फरार हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और पत्नी दामाद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दो और महिलाओं की गिरफ्तारी की गई. हत्या की घटना में संलिप्त दामाद ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस को बताया है, कि उसका ससुर नशे में होकर आए दिन घर में मारपीट करता था. उसने जमीन भी बेच दी थी. इसी से खार खाकर उसने अन्य के साथ मिलकर अपने ससुर महेश यादव की हत्या की और घर में ही लाश को जमीन खोदकर दफना दिया. इस तरह घर में दफनाए गए लाश के पैर की उंगलियां देखे जाने के बाद महेश की हत्या की घटना का राज खुला. पुलिस कार्रवाई में दामाद विगु यादव समेत घर की तीन और महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक महेश यादव की पत्नी व घर की ही अन्य महिलाएं बताई जाती हैं. फिलहाल महेश यादव की हत्या कर उसके घर में ही गड्ढा खोदकर लाश छुपाने की घटना के बाद गांव में सनसनी है. इस घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं.

वहीं, मृतक के भाई राजेश यादव ने बताया है, कि उसका भाई महेश यादव नशे का आदि था. उसकी पत्नी व इसका दामाद आए दिन मारपीट करते थे. पूर्व में भी कई बार हमला किया था. इसके बीच उसकी हत्या महेश की पत्नी और दामाद व अन्य ने मिलकर कर दी है. इसके बाद सभी फरार होकर दूसरी जगह रह रहे थे. इस बीच घर से बदबू आने और घर जाकर देखे जाने के बाद हत्या की घटना का राज खुला. पुलिस को जानकारी दी गई, तो पूरा मामला सामने आ गया.

पुलिस की कार्रवाई में दामाद और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार 4 दिसंबर  की संध्या को पुलिस को सूचना मिली थी, कि मोहनपुर थाना के बेलारपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को उसके घर में ही दफना दिया गया है. इसके बाद बोधगया और मोहनपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अनुसंधान शुरू किया. इसके बाद घटना में संलिप्तता का पाए जाने पर दामाद और घर की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त दामाद बिगु यादव के द्वारा बताया गया है, कि महेश यादव अपने परिवार के साथ  नशे में हमेशा गाली गलौज, मारपीट करता था. उसने जमीन बेच दी थी. इसी को लेकर हम लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की और घर के अंदर मिट्टी खोदकर शव को छुपाने के ख्याल से गाङ दिया. फिलहाल पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति की हत्या कर शव को उसके ही घर में जमीन खोदकर गाङ दिया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही, इस घटना में दामाद समेत घर की तीन महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

गया से मनोज की रिपोर्ट