Bihar Crime : भोजपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने बावर्ची को गोलियों से भूना, शरीर में दागीं 4 गोलियां, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Bihar Crime : भोजपुर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. जहाँ एक बार फिर बेख़ौफ़ बदमाशों ने बावर्ची को गोली मारकर जख्मी कर दिया......पढ़िए आगे

Bihar Crime : भोजपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने बावर्ची को गोलियों
बावर्ची को मारी गोली - फोटो : ASHISH

ARA : बिहार के भोजपुर जिले में बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने एक बावर्ची को अपना निशाना बनाया है। गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के पास बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें उसे चार गोलियां लगी हैं। इस खूनी वारदात के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और लोग दहशत में आ गए।

जख्मी युवक की पहचान लखीसराय जिले के क्यूल थाना क्षेत्र (वृंदावन, हरिजन कॉलोनी) निवासी सूबेदार पासवान के 32 वर्षीय पुत्र राजू पासवान के रूप में हुई है। राजू पेशे से बावर्ची है और वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर टोला में किराए के मकान में रहकर एक होटल में काम करता था। घटना उस वक्त हुई जब वह बामपाली बांध के समीप से गुजर रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में राजू को रेस्क्यू किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की जद्दोजहद में जुटी है।

वारदात की सूचना पाकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल महथा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और इस जानलेवा हमले के पीछे की मुख्य वजह क्या थी। क्या यह आपसी रंजिश का मामला है या लूटपाट का विरोध, पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में तनाव और सनसनी का माहौल है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

आशीष की रिपोर्ट