IAS बनूँगा तो तुमसे शादी करूँगा : प्रेमी के इस वादे ने युवती को कर दिया कंगाल, 71 लाख डूबे और सपने भी टूटे

एक युवती से उसके प्रेमी ने आईएएस बनने का झांसा देकर 71 लाख रुपये ठग लिए। शादी का वादा कर आरोपी ने फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजा और युवती के गहने तक बिकवा दिए। अब जांच जारी है।

IAS बनूँगा तो तुमसे शादी करूँगा : प्रेमी के इस वादे ने युवती

Kanpur - उत्तर प्रदेश के कानपुर में धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को उसके ही प्रेमी नितेश ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर 71 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने पहले बैंक अधिकारी बनकर युवती से दोस्ती की और फिर बड़े पद का लालच देकर उसे शादी के सपने दिखाए।

फर्जी जॉइनिंग लेटर और वेबसाइट का दिया झांसा 

ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी नितेश ने शातिर तरीका अपनाया। उसने युवती को विश्वास दिलाने के लिए व्हाट्सएप पर फर्जी जॉइनिंग लेटर और वेबसाइट की मेल आईडी भेजी। आईएएस इंटरव्यू और कार्ड बनवाने जैसे अलग-अलग बहानों से उसने युवती से पैसे ऐंठे। युवती उसके प्रेम में इस कदर अंधी थी कि उसने अपनी पूरी जमा पूंजी देने के साथ-साथ अपने सोने के गहने और जेवर तक बेच दिए।

धमकी और ब्लैकमेलिंग का खेल 

जब युवती को जालसाजी का अहसास हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो मामला और बिगड़ गया। युवती के पारिवारिक परिचित दिवाकर मिश्रा, जिन्होंने नितेश से मिलवाया था, वह और आरोपी प्रेमी मिलकर युवती को जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि उन्होंने युवती के वीडियो वायरल करने और उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसे चुप कराने की कोशिश की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

परेशान होकर युवती ने एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार के पास पहुंचकर गुहार लगाई और पैसे के लेनदेन से जुड़े तमाम दस्तावेज पेश किए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।