मोहब्बत का खौफनाक अंत: 6 साल का साथ, फिर प्रेमिका को मारी गोली और खुद को भी उड़ाया
झारखंड की राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग का एक बेहद दर्दनाक अंत सामने आया है। सुनील केवट नामक युवक ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 6 साल से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर सुनील ने केडीएच कॉलोनी के पास प्रेमिका को गोली मार दी और फिर भागकर अपने घर जाकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली।
सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बयां किया धोखे का दर्द
खुद को गोली मारने से पहले सुनील ने एक वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसने पिछले 6 वर्षों से युवती पर जान छिड़की थी, लेकिन शादी तय होने के बाद से वह उसे नजरअंदाज कर रही थी। उसने भावुक होते हुए कहा, "मैं सही हूँ या गलत पता नहीं, पर किसी को प्यार में धोखा नहीं देना चाहिए।" इसी 'धोखे' की टीस ने उसे इस खौफनाक कदम को उठाने के लिए मजबूर कर दिया।
प्रेमिका की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
इस गोलीकांड में प्रेमी सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है। घायल युवती, जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स (RIMS) अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वायरल वीडियो व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच कर रही है।