Bihar NIA Raid: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, अवैध हथियार तस्करी गैंग पर बड़ा शिकंजा, लाखों की नकदी-हथियार बरामद, पटना से दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन की जांच शुरु

Bihar NIA Raid:सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मचाने वाले अवैध हथियार गोला-बारूद तस्करी रैकेट पर NIA ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की। ...

Bihar NIA Raid
बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी- फोटो : social Media

Bihar NIA Raid:सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मचाने वाले अवैध हथियार गोला-बारूद तस्करी रैकेट पर NIA ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की। बिहार, यूपी और हरियाणा में 22 ठिकानों पर तड़के छापेमारी हुई, जिसमें हथियार कारतूसों का जखीरा, संदिग्ध पहचान पत्र, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और एक करोड़ से ज़्यादा नकदी बरामद हुई।

इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में NIA ने बिहार के पटना से शशि प्रकाश, शेखपुरा से रवि रंजन सिंह, और हरियाणा के कुरुक्षेत्र से विजय कालरा और कुश कालरा को गिरफ्तार किया है। यह सभी एक विस्तृत अवैध हथियार नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं, जो हरियाणा से यूपी और फिर बिहार सहित कई राज्यों में गोला बारूद की सप्लाई करता था।

सूत्र बताते हैं कि NIA की 22 टीमों ने बिहार के नालंदा, शेखपुरा और पटना में 7 जगह पर ,यूपी के औरैया में 13 जगह, तो हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 2 जगह एक साथ दबिश दी। यह मामला NIA की पटना ज़ोनल ऑफिस में दर्ज उस FIR से जुड़ा है, जिसमें अवैध हथियार सप्लाई की कड़ियां पहले से सामने आ रही थीं।

सबसे बड़ी बात जांच एजेंसी इस पूरे नेटवर्क के दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से संभावित कनेक्शन भी तलाश रही है। सूत्रों का कहना है कि बरामद डिवाइस, मोबाइल डेटा और जब्त दस्तावेजों में ऐसे संकेत मिले हैं, जो इस तस्करी गैंग को संभावित आतंकी मॉड्यूल से जोड़ सकते हैं। यही वजह है कि दिल्ली ब्लास्ट केस के आरोपियों के फोन रिकॉर्ड, डिजिटल फुटप्रिंट और इस नेटवर्क की गतिविधियों को समानांतर रूप से लिंक कर जांच की जा रही है।NIA की इस कार्रवाई से साफ है कि देश में छिपकर चल रहे अवैध हथियारों के काले कारोबार और उसके आतंक कनेक्शन पर एजेंसी लोहे की तरह सख्त रुख अपनाए हुए है।