Bihar Crime: क्राइम वर्ल्ड में दहशत मचाने वाला कुख्यात बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस अपने स्तर पर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने में मशगूल है। इसी सिलसिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर अपराध की दुनिया में हलचल मचा दी।

Bihar Crime: क्राइम वर्ल्ड में दहशत मचाने वाला कुख्यात बदमाश
क्राइम वर्ल्ड में दहशत मचाने वाला कुख्यात बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar Crime: गृह मंत्री और पुलिस के आला अधिकारी भले ही क्राइम कंट्रोल को लेकर बुलंद दावे करते नजर आएं, मगर ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही कहानी बयां करती है। शहरों और कस्बों में रोज़ाना क़त्ल, छीनतई, चोरी और न जाने कितने जुर्म लोगों की रगों में खौफ़ घोल रहे हैं। बावजूद इसके, पुलिस अपने स्तर पर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने में मशगूल है। इसी सिलसिले में मुज़फ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर अपराध की दुनिया में हलचल मचा दी।

औराई थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी आनंद कुमार उर्फ़ आनंद को एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। यह गिरफ्तारी सिर्फ़ एक रूटीन कार्रवाई नहीं, बल्कि अपराध के जाल को तोड़ने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। गिरफ्तार अपराधी पर पहले से ही कई जिलों में लूट, हत्या और गैंग ऑपरेशन जैसे संगीन इल्ज़ाम दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, यह शातिर अपराधी आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था।

औराई थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों में इसके खिलाफ़ कई धाराएँ लगी हैं-औराई थाना कांड सं. 98/25, दिनांक 14.05.25, धारा 309(4)/317(6) भारतीय न्याय संहिता,औराई थाना कांड सं. 123/25, दिनांक 12.06.25, धारा 309(6)/61(2)/317(3) तथा 27 आर्म्स एक्ट,औराई थाना कांड सं. 142/25, दिनांक 01.07.25, एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 8/20(B)(II)(c) एवं धारा 317(2),बोखरा थाना (सीतामढ़ी) कांड सं. 198/25, धारा 103(1)/61(2)/238/3(5) BNS

इन धाराओं से साफ है कि आनंद किसी छोटे-मोटे चोर-उचक्के की फेहरिस्त में शामिल नहीं, बल्कि एक हार्डकोर क्रिमिनल है जिसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई आने वाले दिनों में इलाके की क्राइम ग्राफ को नीचे लाने में मददगार साबित होगी। 

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा