Bihar Crime:बिहार में ज्वैलरी शॉप पर चोरों ने बोला धावा, 30 लाख के सोना-चांदी की चोरी, ताला तोड़कर उड़ाए कीमती समान
Bihar Crime: बिहार में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। ...
Bihar Crime: बिहार में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त न्यू मार्केट इलाके में बर्मा ज्वैलर्स की दुकान से लगभग 30 लाख रुपए मूल्य का सोना और चांदी का सामान चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया।
दुकान के मालिक शिवम वर्मा रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह उन्हें उनके मकान मालिक द्वारा सूचना मिली कि दुकान का ताला खुला हुआ है। मौके पर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि दुकान का ताला तोड़ दिया गया है और अंदर का कीमती सामान गायब था।
पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। फिलहाल चोरी की पूरी जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस घटना ने न्यू मार्केट के कारोबारियों और आम लोगों में चिंता पैदा कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपनी दुकानों और घरों की सुरक्षा कड़ी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह