Bihar Crime:बिहार में फिर मर्डर, आधी रात में गोलियों से छलनी हुई महिला, निर्मम हत्या से गांव में दहशत
Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर जुर्म का खौफनाक चेहरा सामने आया है। ....
Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर जुर्म का खौफनाक चेहरा सामने आया है। बीती रात कटिहार जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के चंद्रपुर पंचायत अंतर्गत खड़ी गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। हर जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल है आखिर कसूर क्या था और कातिल कौन?
मृतका की पहचान 35 वर्षीय नुजहत बानो के रूप में हुई है, जो सिकंदर मंडल की दूसरी पत्नी बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, सिकंदर मंडल अपनी पहली पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है, जबकि नुजहत बानो गांव में अपने बुजुर्ग ससुर के साथ रह रही थी। मंगलवार देर रात जब नुजहत बानो घर से बाहर निकली, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बताया जा रहा है कि करीब छह गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा। जब तक गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। खून से लथपथ नुजहत बानो की लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए। गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हत्या के पीछे की वजह फिलहाल रहस्य बनी हुई है। यह पारिवारिक रंजिश है, आपसी दुश्मनी या फिर कोई और साजिश इस पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है। हालांकि गांव के आम और खास सभी लोग एक सुर में हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर दोषियों को सख्त सजा नहीं मिली तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।
घटना की सूचना मिलते ही बलिया बेलोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही इस कत्ल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।कटिहार में हुई इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह