Bihar Crime: सड़े आलू के नीचे छिपी शराब का जाल , 50 लाख की तस्करी का भंडाफोड़, विदेशी माल जब्त
Bihar Crime: शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों ने चालाकी की ऐसी परतें बिछाईं कि विभाग भी दंग रह गया। ...
Bihar Crime: शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों ने चालाकी की ऐसी परतें बिछाईं कि विभाग भी दंग रह गया। उत्पाद विभाग ने एनएच-27 पर बल्थरी चेकपोस्ट के पास एक टाटा अल्ट्रा ट्रक से 4006 लीटर विदेशी शराब की विशाल और खतरनाक खेप बरामद की है। तस्करों ने शराब को सड़े हुए आलू की दुर्गंध और सड़ांध के आड़ में छिपाकर ऐसा जाल बुना था कि पहली नज़र में किसी को शक तक न हो। लेकिन विभाग की पैनी निगाह और खुफिया सूचना ने पूरे रैकेट की गर्दन दबोच ली।
गुप्त सूचना मिलते ही गोपालगंज उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने विशेष टीम बनाई और चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच शुरू कराई। इसी दौरान एक संदिग्ध डीसीएम/टाटा अल्ट्रा ट्रक हिचकोले खाता हुआ पहुंचा। ऊपर से सड़े आलू की परतें नीचे दबा ज़हरीला विदेशी माल। स्कैनिंग और मैनुअल तलाशी में जब बोरियां हटाई गईं, तो अंदर से शराब की भारी मात्रा ऐसे निकली मानो किसी अंधेरे अड्डे का दरवाज़ा खुल गया हो। ज़ब्त शराब की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।
शिमला निवासी ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि ट्रक उसे लखनऊ में लोड कर दिया गया था और खेप को बिहार के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करना था। अब विभाग इस बात की तह तक जाने में जुट गया है कि इस नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं, किस-किस जगह इसकी सप्लाई की जानी थी और कौन-सा गिरोह यूपी से बिहार तक शराब की तस्करी की मोटी लकीर खींच रहा है।
उत्पाद विभाग ने साफ कर दिया है कि शराबबंदी कानून को ध्वस्त करने की कोशिश करने वाले तस्करों के खिलाफ ऐसी धमाकेदार और लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यहाँ सड़ा आलू तस्करों की चाल को नहीं छिपा सका और एक बार फिर कानून ने उनके पूरे खेल का क़िला ढहा दिया।
रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्र