Bihar Crime:सरस्वती पूजा की भक्ति पर भारी पड़ा बारूद, मूर्ति विसर्जन में बमबाज़ी, चार ज़ख़्मी; नर्सिंग कॉलेज में भी भिड़े छात्र
Bihar Crime: सरस्वती पूजा का उत्सव उस वक्त खौफ और खून में तब्दील हो गया, जब मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच उपजा विवाद हिंसा की हदें पार कर गया।
Bihar Crime: सरस्वती पूजा का उत्सव उस वक्त खौफ और खून में तब्दील हो गया, जब मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच उपजा विवाद हिंसा की हदें पार कर गया। भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के गौराही हरिओ वार्ड नंबर 14 में डीजे की धुन पर चल रहा जश्न अचानक मारपीट और फिर बमबाज़ी में बदल गया। धमाकों की गूंज से इलाका थर्रा उठा और भगदड़ जैसी हालत बन गई। इस सनसनीखेज़ वारदात में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में 22 वर्षीय नीरज कुमार, 25 वर्षीय गौतम कुमार, 55 वर्षीय मेघु मंडल और 18 वर्षीय छोटू कुमार शामिल हैं। घायल गौतम कुमार ने बताया कि विसर्जन के दौरान डीजे बजाया जा रहा था, तभी किसी बात को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। पहले गाली-गलौज हुई, फिर लात-घूंसे चले। माहौल बिगड़ता देख डीजे चालक ने गाड़ी रोक दी और अपने भाई व चाचा के साथ घर लौटने लगा। तभी अचानक दो बार बम फेंके गए। धमाकों से अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
बमबाज़ी में नीरज कुमार का पैर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया, गौतम कुमार की कमर में गंभीर चोट आई है। मेघु मंडल की कमर और पैर झुलस गए, जबकि छोटू कुमार के मुंह में गंभीर ज़ख़्म है। सभी घायलों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने हालत नाज़ुक बताई है।
घटना की खबर मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर इलाज की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। वहीं सिटी एसपी, डीएसपी और लोदीपुर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके में कैंप कर दिया गया।
इधर, सरस्वती पूजा का विवाद यहीं नहीं थमा। जेएलएनएमसीएच नर्सिंग कॉलेज में भी पूजा को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते लाठी-घूंसे में बदल गई। इस झड़प में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चार से पांच छात्रों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन पूजा के नाम पर हुई इस हिंसा ने कई सवाल खड़े कर दिए हैंआस्था के जुलूस में बारूद कैसे पहुंचा? अब पुलिस बमबाज़ी और मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर सख़्त कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।