गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से डरे सहमे युवक ने दी जान,वीडियो आया सामने

कभी फंदा लगाती तो कभी गर्दन पर तलवार रखती…गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान युवक ने जान दी खुलासे से हर कोई हैरान

गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से डरे सहमे युवक ने दी जान,वीडियो आया स
गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से डरे सहमे युवक ने दी जान- फोटो : NEWS 4 NATION AI

एक 22 वर्षीय युवक अभिषेक प्रजापत द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब घटना के दो दिन बाद एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में अभिषेक की गर्लफ्रेंड खुशी वीडियो कॉल पर दिखती है, जहाँ वह खुद को प्रताड़ित करने की भयावह हरकतें कर रही है। वीडियो में वह पंखे पर लगे फंदे को अपने गले में डालने की कोशिश करती है और साथ ही तलवार अपनी गर्दन और पेट पर टिकाकर अभिषेक को धमकाती है कि "अगर तुमने मुझे छोड़ा, तो मैं अपनी जान दे दूंगी।" वीडियो में अभिषेक लगातार उसे शांत करने की कोशिश करता दिख रहा है।

परिजनों का आरोप: मानसिक प्रताड़ना और पुलिसिया दबाव

अभिषेक के पिता रामहित प्रजापत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार वालों ने मिलकर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पिता का दावा है कि खुशी लंबे समय से वीडियो कॉल पर खुद को नुकसान पहुँचाने की धमकी देकर अभिषेक पर मानसिक दबाव बना रही थी। इसके अलावा, खुशी के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे और उन्होंने अभिषेक के साथ कई बार मारपीट भी की थी। पिता ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले खुशी के परिवार की झूठी शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक को भागीरथपुरा चौकी में बंद कर दिया था, जहाँ से छूटने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी उसे लड़की से दूरी बनाने को कहा था। परिजनों के मुताबिक, यह लगातार धमकियां, मारपीट और ब्लैकमेलिंग ही थी जिसने अभिषेक को अंदर से तोड़ दिया।

पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, वीडियो की होगी फॉरेंसिक जाँच

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के शिवाजी नगर में 14 नवंबर की शाम अभिषेक की छोटी बहन ने उसे फंदे से लटका हुआ देखा था। परिवार का कहना है कि अभिषेक ही घर का सहारा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल अभिषेक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, क्योंकि परिजनों का दावा है कि आत्महत्या से कुछ मिनट पहले तक अभिषेक खुशी से बात कर रहा था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जाँच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जाँच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।