रणजी फाइनल में बिहार का 'गनी' तांडव: कप्तान साकिबूल के शतक से कांपी मणिपुर, बिहार जीत की ओर अग्रसर

कप्तान साकिबूल गनी के शानदार शतक और बिपिन सौरभ की आक्रामक पारी के दम पर बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल के पहले दिन मणिपुर के खिलाफ 328 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

रणजी फाइनल में बिहार का 'गनी' तांडव: कप्तान साकिबूल के शतक स

Patna - पटना के मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप फाइनल का आगाज़ बिहार के दबदबे के साथ हुआ। कप्तान साकिबूल गनी के शानदार शतक और बिपिन सौरभ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बिहार ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। 

कप्तान साकिबूल गनी का कप्तानी शतक

मैच के पहले दिन का मुख्य आकर्षण कप्तान साकिबूल गनी रहे, जिन्होंने मोर्चे से टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने महज 155 गेंदों का सामना करते हुए 108 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने बिहार को शुरुआती झटकों से उबारकर एक मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। 

मध्यक्रम और बिपिन सौरभ का अहम योगदान


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और हिमांशु सिंह व पियूष सिंह जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मंगल महरौर (43 रन) और आकाश राज (50 रन) ने पारी को संभाला। कप्तान के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ ने मोर्चा संभाला और 75 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने खालिद (18 रन नाबाद) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुँचाया। 

मणिपुर की गेंदबाजी और मैच की स्थिति

मणिपुर की ओर से रेक्स और जोतिन फेइरोइजाम सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए। हालांकि, बिहार के बल्लेबाजों के धैर्य के आगे मणिपुर के गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके। बिहार क्रिकेट संघ ने टीम के इस प्रदर्शन को बेहद सकारात्मक बताया है और दूसरे दिन एक बड़े स्कोर की उम्मीद जताई है।