Patna Gold Price: आज पटना में सोने चांदी के दाम, शादी के सीजन में महंगे गहने बिगड़ रहे हैं बजट, सर्राफा बाजार में कम हो गई है रौनक कम
Patna Gold Price: फरवरी से शादी-विवाह का सीजन दस्तक देने जा रहा है और परंपरागत तौर पर यही वह वक्त होता है जब सर्राफा बाजार में चहल-पहल अपने शबाब पर रहती है। ...
Patna Gold Price: फरवरी से शादी-विवाह का सीजन दस्तक देने जा रहा है और परंपरागत तौर पर यही वह वक्त होता है जब सर्राफा बाजार में चहल-पहल अपने शबाब पर रहती है। मगर इस बार हालात कुछ जुदा हैं। सोने-चांदी की ऊंची कीमतों ने ग्राहकों के अरमानों पर महंगाई की कैंची चला दी है। नतीजा यह कि खरीदारी का इरादा तो है, लेकिन बजट और कैश-फ्लो गड़बड़ाता नजर आ रहा है।
डिमांड मौजूद है, मगर प्राइस प्रेशर ने कंज्यूमर सेंटिमेंट को कमजोर कर दिया है। चांदी के छोटे-छोटे आइटम, जो कभी एंट्री-लेवल प्रोडक्ट माने जाते थे, अब आम ग्राहक की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। बिछिया, जो 600-700 रुपये में मिल जाती थी, अब करीब 2000 रुपये तक पहुंच चुकी है। पायल के दाम भी ऐसे उछले हैं कि 5000 रुपये से कम में सौदा होना मुश्किल हो गया है। अंगूठी से लेकर हार तक, हर प्रोडक्ट की कीमत शादी के बजट को री-शफल करने पर मजबूर कर रही है।
हालांकि बीते दिनों सोने-चांदी के दामों में तेज गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन बाजार एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह सिर्फ शॉर्ट-टर्म करेक्शन था। मौजूदा दरें अब भी ऊंचे स्तर पर टिके रहने का इशारा कर रही हैं। 24 जनवरी 2026 को पटना सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना करीब ₹15,530 से ₹15,837 प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹14,411 से ₹14,790 प्रति ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत लगभग ₹3,40,100 प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है। ये सभी दरें जीएसटी के बिना हैं और रोजाना बदलती रहती हैं।
कीमतों में फिलहाल ठहराव आने से बाजार को थोड़ी सांस जरूर मिली है। इसी मौके को भांपते हुए कई ग्राहक अब ‘रेट लॉक’ की स्ट्रैटेजी अपना रहे हैं। वे आज का भाव फिक्स करवा रहे हैं और गहनों की डिलीवरी बाद में लेने का विकल्प चुन रहे हैं। यह ट्रेंड सर्राफा कारोबारियों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि इससे ऑर्डर बुकिंग बनी रहती है।
कुल मिलाकर, शादी के सीजन से पहले बाजार में हलचल तो है, मगर महंगे गहनों ने ग्राहकों की जेब पर भारी दबाव बना रखा है। सवाल यही है कि क्या आने वाले दिनों में कीमतें नरम होंगी या यह महंगाई शादी के सौदों पर यूं ही भारी पड़ेगी।