पुलिस की बड़ी कामयाबी: 25 हजार का इनामी हत्यारोपी बंटी यादव गिरफ्तार; टेंट संचालक हत्याकांड का था मुख्य आरोपी
सुपौल के चर्चित छोटू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी बंटी यादव को एसटीएफ और राघोपुर पुलिस ने फारबिसगंज से गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Supaul - जिले के बहुचर्चित टेंट संचालक छोटू यादव हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के बाद से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी बंटी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और राघोपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अररिया जिले के फारबिसगंज में छापेमारी कर उसे धर दबोचा।
कुर्की वारंट और इनाम के बाद भी था फरार
राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि आरोपी बंटी यादव राघोपुर थाना कांड संख्या 153/23 का मुख्य अभियुक्त है। धरहरा निवासी टेंट कारोबारी छोटू यादव की गोली मारकर हत्या करने के बाद से ही वह पुलिस को चकमा दे रहा था। न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी होने के बावजूद सरेंडर न करने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी बंटी यादव फारबिसगंज इलाके में छिपा हुआ है। सूचना की पुख्ता जांच के बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी और तकनीकी सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई।
साजिश और मददगारों की होगी जांच
पुलिस के अनुसार, बंटी यादव की गिरफ्तारी से इस हत्याकांड की साजिश से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि हत्या के पीछे का मुख्य कारण क्या था और फरारी के दौरान किन लोगों ने उसे पनाह दी थी। साथ ही उसके अन्य आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
इलाके में राहत, अपराधियों में खौफ
इस गिरफ्तारी से राघोपुर और आसपास के क्षेत्रों में फैले भय के माहौल पर अंकुश लगने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में शामिल अन्य संदिग्धों की भी पहचान कर ली गई है और जल्द ही वे भी कानून की गिरफ्त में होंगे।
Report - Vinay kumar mishra