Bihar Vidhansabha Session : 'लूर लक्षण सुधारिए'...नहीं तो...विधान परिषद में महिला रोजगार योजना को लेकर भिड़े पक्ष-विपक्ष, 10 हजार में खरीजा वोट

Bihar Vidhansabha Session :

Bihar Vidhansabha Session : 'लूर लक्षण सुधारिए'...नहीं तो...

Bihar Vidhansabha Session : लूर रक्षण सुधारिए नहीं तो और भी नीचे जाइएगा....ये सलाह सत्ता पक्ष ने विपक्ष को दिया है। दरअसल, 18वीं बिहार विधानमंडल के पहले सत्र का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर बवाल हो रहा है। विधान परिषद में पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिल रही है। बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रही है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुनील कुमार, संदीप सौरभ, उर्मिला ठाकुर सहित तमाम नेता सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि महिला रोजगार योजना चुनावी लॉलीपॉप था। 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदा गया है। 

विधान परिषद में भारी बवाल 

वहीं विपक्ष के आरोपों पर सत्ता पक्ष के नेता भड़क गए। सत्ता पक्ष के नेता अशोक चौधरी, दिलीप जायसवाल और नीरज कुमार ने जोरदार जवाब दिया। विपक्ष को सलाह दी कि लूर लक्षण सुधार लीजिए नहीं तो अभी इतना नीचे गए हैं इससे और नीचे जाएंगे। विधान परिषद में जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है।