गर्मियों में नहीं कटेगी बिजली! ऊर्जा सचिव का सख्त निर्देश—31 मार्च तक पूरा करें मेंटेनेंस, उपभोक्ताओं के लिए बनेगा खास ऑनलाइन पोर्टल

आगामी गर्मी के मौसम में राज्यभर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में 31 मार्च 2026 तक सभी मेंटेनेंस कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

गर्मियों में नहीं कटेगी बिजली! ऊर्जा सचिव का सख्त निर्देश—31

Patna - बिहार के ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बीएसपीएचसीएल (BSPHCL) की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी गर्मी के मौसम में राज्यवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना था। ऊर्जा सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि मेंटेनेंस कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर डेटा का कड़ाई से विश्लेषण किया जाएगा। 

31 मार्च तक मेंटेनेंस का 'डेडलाइन'

गर्मी में बढ़ने वाली बिजली की मांग को देखते हुए ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिया कि 31 मार्च 2026 तक सभी ट्रांसफार्मर (DTR), फीडर और ग्रिड उपकेंद्रों के मरम्मत का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने ग्रिड और शक्ति उपकेंद्रों के रख-रखाव में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के सख्त पालन के निर्देश भी दिए। 

उपभोक्ताओं के लिए बनेगा एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अब मुख्यालय स्तर पर एक एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा। इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही उपभोक्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वे अपनी शिकायत का रियल-टाइम स्टेटस देख सकेंगे। साथ ही, अब बिजली बिल पर संबंधित फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर अंकित होना अनिवार्य होगा। 

बिजली चोरी पर डिजिटल प्रहार

राजस्व संग्रहण बढ़ाने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए स्मार्ट मीटर के डेटा का सहारा लिया जाएगा। ऊर्जा सचिव ने सभी प्रमंडलों को निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर से प्राप्त आंकड़ों का गहन विश्लेषण कर चोरी रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाएं और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

सुरक्षा और प्रशिक्षण पर जोर

बैठक में बिजली कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सेफ्टी गियर के अनिवार्य उपयोग के निर्देश दिए गए। साथ ही, बदलते समय की नवीन तकनीकों से तालमेल बिठाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने पर भी बल दिया गया।