Bihar Police Action: नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी अपराधी राहुल यादव नागालैंड से गिरफ्तार
Bihar Police Action: नवगछिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50,000 के इनामी और टॉप-10 कुख्यात अपराधी राहुल यादव को नागालैंड से गिरफ्तार किया।
Bihar Police Action: नवगछिया पुलिस को अपराध के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने टॉप-10 सूची में शामिल और ₹50,000 के इनामी कुख्यात अपराधी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी से नवगछिया क्षेत्र में सक्रिय रंगदारी और संगठित अपराध गिरोह को बड़ा झटका लगा है।
बाजार में रंगदारी से शुरू हुई जांच
पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि 15 जनवरी 2026 को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के बाजार में दुकानदारों से रंगदारी मांगे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए ढोलबज्जा थाना में कांड संख्या 03/26 दर्ज किया गया और तुरंत जांच शुरू की गई।
विशेष टीम का गठन, तकनीकी साक्ष्यों से मिली सफलता
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने मानवीय सूचना, तकनीकी इनपुट और लगातार निगरानी के आधार पर छापेमारी की रणनीति तैयार की। इसी कार्रवाई के तहत पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल यादव को नागालैंड से दबोच लिया।
लंबे समय से था वांछित अपराधी
गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव, पिता कैलाश यादव उर्फ फैशन यादव, लतरा थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से नवगछिया पुलिस जिले में वांछित था और उसके खिलाफ रंगदारी सहित कई गंभीर आपराधिक मामलों के रिकॉर्ड दर्ज हैं।
अपराध नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राहुल यादव की गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है और उससे जुड़े अन्य अपराधियों व संपर्क सूत्रों की भी जांच की जा रही है।
जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम नवगछिया पुलिस
एसपी प्रेरणा कुमार ने साफ कहा कि नवगछिया पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति पर काम कर रही है। आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पटना से अंजनी कुमार