DElEd admissions: बिहार के निजी D.El.Ed कॉलेजों की फीस तय, अब दो साल में अधिकतम ₹1.20 लाख, नामांकन की प्रक्रिया शुरू

DElEd admissions: बिहार के निजी D.El.Ed संस्थानों की अधिकतम फीस प्रति वर्ष 60,000 तय। 2025 प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू। 30,800 सीटों पर होगी बहाली।

DElEd admissions
D.El.Ed कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया - फोटो : social media

DElEd admissions:  बिहार सरकार ने दो वर्षीय D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) कोर्स को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। निजी स्व-वित्तपोषित संस्थानों में बढ़ती फीस को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग, पटना ने अब अधिकतम शुल्क की सीमा तय कर दी है। नई अधिसूचना के अनुसार, कोई भी निजी D.El.Ed कॉलेज प्रति वर्ष 60 हजार रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकेगा। इस तरह पूरे कोर्स की फीस अब 1 लाख 20 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी।

निजी D.El.Ed कॉलेजों की फीस पर सरकार की सख्ती

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 60 हजार रुपये प्रति वर्ष सिर्फ अधिकतम सीमा है, यानी कोई कॉलेज इससे अधिक राशि वसूल नहीं कर सकता। यह शुल्क NCTE मानकों, स्टाफ की संख्या और संचालित संसाधनों की जरूरत को ध्यान में रखकर तय किया गया है। जिन संस्थानों का खर्च कम है, उन्हें कम शुल्क लेना होगा। पूरे बिहार के सभी निजी D.El.Ed कॉलेजों को इस नियम का पालन करना अनिवार्य है, और उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई तय है।

D.El.Ed Admission 2025 शुरू — पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट सक्रिय

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया जा सकेगा। इस साल प्रवेश परीक्षा में 3 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2 लाख 55 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।

आवेदन और पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है:

www.bsebdeled.com

राज्य में 30,800 सीटों पर होगा नामांकन

बिहार में कुल 306 संस्थानों में D.El.Ed प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनमें से 60 सरकारी और 246 निजी कॉलेज हैं। सरकारी कॉलेजों में लगभग 9,100 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि निजी कॉलेजों में 21,700 सीटें निर्धारित की गई हैं। इस तरह प्रति वर्ष कुल 30,800 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

पहले सरकारी कॉलेजों में प्रवेश, फिर निजी संस्थानों में नामांकन

SCERT ने साफ किया है कि सबसे पहले सरकारी D.El.Ed कॉलेजों में आरक्षण नीति के तहत चयन किया जाएगा। इसके बाद निजी संस्थानों में 100 फीसदी सीटें भरी जाएंगी। किसी भी अभ्यर्थी को संस्थान उसकी रैंक, उपलब्ध सीटों और च्वाइस फिलिंग में दिए गए विकल्पों के आधार पर आवंटित किया जाएगा।

पहली मेरिट लिस्ट 11 दिसंबर को जारी होगी

नामांकन प्रक्रिया के लिए पहली चयन सूची 11 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 11 से 16 दिसंबर तक नामांकन का अवसर मिलेगा। इस दौरान सभी संस्थानों में पर्याप्त काउंटर खोले जाएंगे और छुट्टी के दिन भी नामांकन कराया जाएगा। सारी जानकारी — मेरिट लिस्ट, कट ऑफ, अलॉटमेंट लेटर — आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। चयनित छात्रों को SMS के माध्यम से भी सूचना भेजी जाएगी।

प्रवेश का आधार क्या रहेगा?

बिहार में D.El.Ed प्रवेश पूरी तरह मेरिट आधारित है। उम्मीदवार की प्रवेश परीक्षा रैंक, कॉलेजों में उपलब्ध सीटें, च्वाइस फिलिंग, तथा बिहार के आरक्षण नियमों के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में पास नहीं किया है, उन्हें किसी भी परिस्थिति में नामांकन का अवसर नहीं मिलेगा।