निगरानी का बड़ा धमाका: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार; भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप
अररिया में विशेष निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Patna - बिहार सरकार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए अररिया जिले में बड़ी कार्रवाई की है । मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को अंचल नरपतगंज के फरही पंचायत में तैनात राजस्व कर्मचारी इम्तेयाज आलम को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।
दाखिल-खारिज के सुधार के नाम पर मांगी थी घूस
विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक, श्री पंकज कुमार दाराद के अनुसार, यह कार्रवाई परिवादी कमलेश्वरी यादव की शिकायत पर की गई है । आरोपी राजस्व कर्मचारी इम्तेयाज आलम परिवादी के नाम और जमीन के रकवे में ऑनलाइन सुधार करने के बदले 15,000 रुपये की मांग कर रहा था । सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने स्पष्ट कहा था कि जब तक रिश्वत की राशि नहीं दी जाएगी, तब तक सुधार कार्य नहीं किया जाएगा ।
पटना से गई टीम ने बिछाया जाल
शिकायत की पुष्टि होने के बाद विशेष निगरानी इकाई थाना में कांड संख्या-03/2026 दर्ज किया गया । वरीय पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष धावा-दल का गठन किया गया । इस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए धर दबोचा ।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त इम्तेयाज आलम के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इस गिरफ्तारी से जिले के राजस्व विभाग और अन्य सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है।
Report - anil kumar