नवादा में रडार पर साइबर ठग: बजाज फाइनेंस और मुद्रा लोन के नाम पर 'खेल' करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, डेटाशीट देख पुलिस भी दंग!

नवादा पुलिस ने वारिसलीगंज के गोड़ापर में छापेमारी कर बजाज फाइनेंस और मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डेटाशीट और कई मोबाइल बरामद हुए हैं।

नवादा में रडार पर साइबर ठग:  बजाज फाइनेंस और मुद्रा लोन के न

Nawada : नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के कड़े रुख के बाद जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। बुधवार को नवादा साइबर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोड़ापर गांव में की गई, जहां से पुलिस ने ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया।

लोन दिलाने के नाम पर जालसाजी 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लोगों को बजाज फाइनेंस और मुद्रा लोन के नाम पर अपना शिकार बनाते थे। ये ठग आम लोगों को विभिन्न बैंकों से बेहद सस्ती ब्याज दरों पर ऋण (लोन) दिलाने का लालच देते थे। झांसे में आने वाले लोगों से प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों के नाम पर साइबर धोखाधड़ी की जाती थी। इस संबंध में साइबर थाना में कांड संख्या 10/26 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला चलाया जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान 

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गोड़ापर निवासी 33 वर्षीय धनंजय कुमार (पिता: स्व. केदार प्रसाद) और 40 वर्षीय संतोष कुमार (पिता: स्व. बृजनंदन प्रसाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले 4 स्मार्टफोन, 4 कीपैड मोबाइल और 24 पेज की डेटाशीट बरामद की है। इस डेटाशीट में कई संभावित शिकारों के नाम और नंबर दर्ज होने की आशंका है।

SIT टीम की विशेष कार्रवाई 

नवादा एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी (SIT) टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस टीम में साइबर थाना के पु०नि० अनिल कुमार सिंह, मनोहर कुमार महतो, और होमगार्ड के जवान बालमुकुंद कुमार, छोटु कुमार, सचिन कुमार व चालक सिपाही सुभाष कुमार शामिल थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके बैंक खातों की पड़ताल कर रही है ताकि ठगी की गई रकम का पता लगाया जा सके।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा की रिपोर्ट