Samriddhi Yarta:समृद्धि यात्रा पर मुजफ्फरपुर पहुंचे नीतीश कुमार का बड़ा एलान, दे दिया 853 करोड़ की सौगात
Samriddhi Yarta: समृद्धि यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम ने मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देकर यह पैग़ाम दिया कि हुकूमत की नजर जमीनी तरक़्क़ी पर टिकी है।
Samriddhi Yarta: समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां सत्ता, सियासत और विकास एक ही मंच पर नजर आए। करीब दो घंटे के दौरे में मुख्यमंत्री ने जिले को 853 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देकर यह साफ कर दिया कि हुकूमत की नज़र ज़मीनी तरक़्क़ी और भविष्य की तैयारी पर टिकी है। जीरोमाइल स्थित बाजार समिति परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत कर विकास का खाका जनता के सामने रखा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान कुल 172 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया। इनमें 212 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हो चुकी 47 योजनाओं को जनता को समर्पित किया गया, जबकि 194 करोड़ रुपये की 89 योजनाओं की आधारशिला रखी गई। इसके अलावा 447 करोड़ रुपये की लागत वाली 36 योजनाओं का कार्यारंभ भी कराया गया, जिनके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्य एजेंसियों का चयन पहले ही किया जा चुका है। सियासी जुबान में कहें तो यह दौरा घोषणाओं का नहीं, अमल का इश्तेहार था।
विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित और प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिला प्रशासन ने उन्हें विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बखरी चौक पहुंचे, जहां फोर लेन सड़क और निर्माणाधीन चंदवारा पुल फेज-टू के संपर्क पथ की प्रगति से वे अवगत कराए गए। इस दौरान एनएचएआई ने भी कई अहम परियोजनाओं की जानकारी साझा की।
बताया गया कि मुजफ्फरपुर ईस्ट बाइपास का एलाइनमेंट तय हो चुका है। वहीं रामदयालु जंक्शन के समग्र विकास की योजना भी तैयार कर ली गई है। इसके तहत रामदयालुनगर में सर्कुलर रोड का निर्माण होगा, जहां से मधौल, दिघरा और खबड़ा की ओर तीन एलिवेटेड सड़कें निकलेंगी। इससे शहर की ट्रैफिक समस्या में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के स्टॉलों का निरीक्षण कर उनके कार्यों की सराहना की और बाजार समिति परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने 71 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रशासनिक भवन और 283 नई दुकानों का उद्घाटन किया। मंच से मुख्यमंत्री ने एलान किया कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोज़गार दिया जाएगा, जिसके लिए कौशल विकास विभाग का गठन किया जाएगा। सात निश्चय योजना का ज़िक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार हर वादा वक़्त पर पूरा करेगी यही समृद्धि यात्रा का असल मक़सद है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा