अमृत भारत ट्रेन के सामने रील बनाने के शौक ने ली जान, दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में दो मासूम
बेतिया में रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दो विपरीत दिशाओं से आती ट्रेनों के बीच घबराने की वजह से यह हादसा हुआ। परिजन पुलिस के आने से पहले ही शव लेकर फरार हो गए।
Bettiah - बिहार के बेतिया में सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक दो बच्चों के लिए काल बन गया। शुक्रवार की सुबह करीब 8:40 बजे, गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के बीच पिलर संख्या 234/31 के पास यह हृदयविदारक घटना घटी। मोबाइल से वीडियो बनाने के चक्कर में दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक की संवेदनशीलता को भांप नहीं पाए और तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।
दो ट्रेनों के बीच उलझकर गंवाई जान
स्थानीय लोगों के अनुसार, उस समय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर 'अमृत भारत ट्रेन' जा रही थी। उसी दौरान विपरीत दिशा (नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर) से एक अन्य ट्रेन (फौजी ट्रेन) आ गई। दो पटरियों पर एक साथ दो ट्रेनों को आता देख बच्चे घबरा गए। इसी अफरा-तफरी में वे अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही मौत हो गई।
भीड़ का फायदा उठाकर शव ले भागे परिजन
हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और राहगीर वहां जमा हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही, स्थिति का फायदा उठाते हुए मृतक बच्चों के परिजन उनके शवों को लेकर वहां से चले गए। साठी स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना की आधिकारिक सूचना मेमो के माध्यम से जीआरपी बेतिया को दे दी गई है।
रील के चक्कर में मौत का बढ़ता ग्राफ
यह पहली बार नहीं है जब बिहार में रील बनाने के चक्कर में किसी की जान गई हो। इससे पहले भी कई जिलों में युवा कभी ट्रेन की छत पर स्टंट करते, तो कभी गहरे पानी में वीडियो बनाते हुए हादसों का शिकार हो चुके हैं। प्रशासन और जागरूक नागरिक लगातार अपील कर रहे हैं कि सोशल मीडिया की चंद 'लाइक' और 'कमेंट' के लिए अपनी अनमोल जिंदगी को जोखिम में न डालें।
पुलिस और रेल प्रशासन की कार्रवाई
रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जीआरपी और स्थानीय पुलिस उन बच्चों की पहचान करने और शवों को बरामद करने की कोशिश कर रही है ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई रील के इस जानलेवा शौक की निंदा कर रहा है।