Sports News: विराट कोहली वापस लेंगे संन्यास ! BCCI ने किंग कोहली से कर दी बड़ी अपील, फैंस में जागी उम्मीद
Sports News:
Sports News: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने विराट कोहली से बड़ी अपील कर दी है। जिसे जानकर फैंस खुशी की लहर है। फैंस के बीच विराट कोहली की वापसी की उम्मीद जाग गई है। दरअसल, खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से टी20 क्रिकेट से लिए गए संन्यास पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। बोर्ड चाहता है कि विराट कोहली 2026 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनें।
बीसीसीआई की अपील
सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अहम पारियां खेल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई का मानना है कि उनके अनुभव और फॉर्म का फायदा 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने उनसे टी20 क्रिकेट में वापसी करने की इच्छा जाहिर की है।
विराट का होगा आखिरी फैसला
हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अनुरोध रखे जाने के बाद अब अंतिम फैसला विराट कोहली पर ही निर्भर करता है। वे टी20 क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं या नहीं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। क्रिकेट जगत की नजरें अब विराट के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
2024 में लिया था संन्यास
गौरतलब हो कि, 2024 टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दूसरी बार विश्व विजेता बनने के बाद विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 76 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। मैच के बाद कोहली ने कहा कि, “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे। बता दें कि, 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। जहां मैन ऑफ द मैच कोहली को चुना गया।