बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में भ्रष्ट इंजीनियर को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार, 1.10 लाख रूपये लेते रंगे हाथ दबोचा

KISHANGANJ : जिले में आज निगरानी विभाग की टीम की ओर से बड़ी कार्रर्वाई की गयी है। टीम ने भवन निर्माण विभाग  के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को एक लाख दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। 

इसको लेकर निगरानी विभाग के डीएसपी विकास कुमार वास्तव ने बताया कि खगड़ा मछुआरा निवासी नरेश कुमार दास के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि बिल निकासी के एवज में 20 प्रतिशत कमिशन मांग की जा रही है। इस शिकायत के बाद इस मामले में एक्शन लिया गया है। 

उन्होंने कहा की आज कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण भवन से रंगे हाथो घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। टीम ने रंगे हाथों एक लाख दस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम में दस लोग शामिल रहे। इस कार्रवाई के बाद घूसखोर कार्यपालक अभियंता को निगरानी की टीम पटना लेकर जाएगी। निगरानी डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Editor's Picks