SUPAUL: जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां डेढ़ दर्जन से अधिक थानेदार का तबादला एसपी डी अमरकेश ने किया है। कई प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
11 थानेदारों का थाना बदला:
नई ट्रांसफर के तहत 11 थानेदार का थाना बदल दिया गया है इसमें लौकहा ओपी प्रभारी महबूब आलम को किशनपुर, किशनपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार भपटियाही, प्रतापगढ़ थाना प्रभारी प्रभाकर भारती को कुनौली, बलुवा बाजार थाना अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह को भीमनगर की ओपी, थानाध्यक्ष रावत शरण को करजाईन, छातापुर थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन प्रतापगंज. भीम नगर ओपी अध्यक्ष अमरनाथ ठाकुर को भीमपुर. महिला थाना अध्यक्ष प्रमिला को बलवा बाजार, कनौली थाना अध्यक्ष राम इकबाल पासवान को छातापुर, रतनपुरा थाना अध्यक्ष रणवीर राऊत को एससी एसटी का थाना अध्यक्ष, करजाईन थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष बनाया गया है.
तीन थाने की थानेदार बनी महिला
संभवत: पहली बार जिले में तीन थाने की कमान महिला पुअनि जिम्मा सौपी है. इसमें निर्मली थाना में पदस्थापित पुअनि अंगिशा कुमारी को महिला थाना अध्यक्ष बीरपुर थाना में पदस्थापित निधि गुप्ता को लौकहा ओपी अध्यक्ष और त्रिवेणीगंज थाना की पुअनि रशिम शर्मा को रतनपुरा थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इधर पिपरा थाना के पुअनि कोशिश कुमार को डगमारा ओपी.त्रिवेणीगंज थाना के पुअनि कृष्ण कुमारा को मरौना थाना अध्यक्ष. सुपौल थाना की पुअनि अमित कुमार को ललितग्राम ओपी अध्यक्ष बनाया गया है. ललितग्राम ओपी अध्यक्ष किशोर प्रसाद. मरौना अध्यक्ष. संतोष निराला.भीमपुर थाना अध्यक्ष रामाशंकर. राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार और एससी - एसटी थाना अध्यक्ष बिंदेश्वरी राम को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है