बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, पीकअप की ठोकर से एक लड़की गंभीर रूप से घायल, डीएमसीएच में भर्ती

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, पीकअप की ठोकर से एक लड़की गंभीर रूप से घायल, डीएमसीएच में भर्ती

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलती है वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा ' बरूआरी मुख्य सड़क मार्ग पर महेशवाड़ा गैस एजेंसी के समीप की है, जहां एक तेज रफ्तार से आ रही पिकप वैन ने एक 18 वर्षीय लड़की को कुचल दिया।

घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। वही घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद लोगो के द्वारा घायल युवती को इलाज़ के लिए डीएमसीएच भेजा गया वही इस हादसे में घायल युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही हादसे में घायल युवती की पहचान नवदपुर निवासी शिवजी दास के पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई हैं ।

जानकारी के अनुसार चांदनी कुमारी हटा बाज़ार में दुकान लगाती थी ।वह दुकान लगाने के लिए तेजौल हाट जा रही थी । जिस दौरान हादसा हो गया वही मामले में गयाघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की हैं ।पिकप वैन को जब्त कर लिया हैं।

Editor's Picks